पानीपत जिले के इसराना उपमंडल में एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर खेतों में जा घुसी। जिससे उसमें सवार राजस्थान के एक व्यक्ति की मौत हो गई। दरअसल, मृतक अपने ताऊ के बेटे के साथ ताऊ की अस्थियां विसर्जित करने हरिद्वार जा रहा था, लेकिन विधाता को कुछ और ही मंजूर था। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी बस चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में अनिल ने बताया कि वह जिला नागौर राजस्थान का रहने वाला है। 12 अक्टूबर को वह अपने चचेरे भाई राजूराम के साथ बस नंबर NL02B6099 में सवार होकर हरिद्वार में अपने पिता की अस्थियां प्रवाहित करने जा रहा था। ड्राइवर बस को तेज रफ्तार, गफलत व लापरवाही से चलाता हुआ जा रहा था।
मना करने पर भी ड्राइवर तेज गति से चला रहा था बस
ड्राइवर को सवारियों ने कई बार बस नियंत्रित गति में चलाने को कहा, लेकिन वह नहीं माना। टोकने पर वह बस को और तेज गति से चलाने लगा। 13 अक्टूबर की देर रात करीब 2:30 बजे जब बस पानीपत जिले के गांव नौल्था के पास पहुंची तो बस नीचे खाई में उतर गई और पेड़ों से जा टकराई।
निजी अस्पताल में तोड़ा दम
हादसे में मृतक के चचेरे भाई राजूराम को काफी गंभीर चोट लगी। जिसको एंबुलेंस की मदद से तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए टोल प्लाजा स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।