Car crushed 4 youth in Sonipat

Sonipat : तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार 5 युवकों को कुचला, 4 की मौत, नेपाल निवासी चारों युवक वेटर का करते थे काम, हादसे में कार सवार 3 युवक भी घायल

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

हरियाणा के जिला सोनीपत के मामा भांजा चौक पर एक तेज रफ्तार कार ने 5 युवकों को कुचल दिया। जिनमें से 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांचवें युवक का नागरिक अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि पांचों युवक शादी समारोह में काम करके वापस लौट रहे थे। घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है। मृतकों की पहचान नेपाल निवासी दल बहादुर, खिला बहादुर, अर्जुन और बहादुर खत्री के रूप में हुई है। वहीं दिल बहादुर नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन है।

वहीं हादसे में कार चालक ऋतिक, उसके साथी अरुण और मोहित को घायल अवस्था में रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस ने मामले की कार्रवाई शुरू कर दी है। गौरतलब है कि सोनीपत में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब बहालगढ़ की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार ईको स्पोर्ट्स कार ने 3 साइकिल और 1 स्कूटी पर सवार अपने घर लौट रहे नेपाल के 5 युवकों को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

नेपाली

बताया जा रहा है कि घटना को सीसीटीवी में देखने के बाद सबका दिल दहल जाएगा। सीसीटीवी फुटेज देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयंकर हुआ होगा। तेज रफ्तार कार चालक ने एक नहीं बल्कि चार परिवारों के चिराग उजाड़ दिए हैं। सीसीटीवी में तेज रफ्तार फोर्ड इको स्पोर्ट्स कार साइकिल सवार वेटरों को कुचलते हुए साफ दिख रही है।

Whatsapp Channel Join

नेपाली 1

वहीं कार में सवार ऋतिक, मोहित और अरुण भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही सोनीपत सिविल लाइन थाना पुलिस और सिविल अस्पताल से डॉक्टरों की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। अस्पताल में मृतकों के परिजन और रिश्तेदार इकट्ठा हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि चारों युवक नेपाल से यहां आकर अपना गुजर बसर कर रहे थे। देर रात एक शादी समारोह में वेटर का काम कर अपने घर वापस लौट रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।

नेपाली 2

इस संबंध में सिविल लाइन थाना प्रभारी रविंद्र कुमार का कहना है कि मामा भांजा चौक पर एक स्पोर्ट्स कार ने साइकिल सवारों को टक्कर मारी है। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक और 3 कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है। कार सवार घायल युवकों को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।