Illegal liquor factory busted in Ambala

भारत पेट्रोलियम के ट्रक में छिपा था शराब का भंडार, कटर से काटते ही हुआ बड़ा खुलासा, 40 लाख की कीमत सुन पुलिस भी रह गई दंग!

हरियाणा

पंजाब से बिहार ले जाई जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप को टोहाना पुलिस ने जब्त कर लिया है। इस सनसनीखेज मामले में ट्रक चालक ने शराब की तस्करी के लिए अनोखा तरीका अपनाया था। पुलिस ने शक के आधार पर जब भारत पेट्रोलियम के एक ट्रक को रोका और उसकी तलाशी ली, तो उसमें शराब छिपाने के लिए अलग-अलग केबिन बनाए गए थे। ट्रक को पूरी तरह से सील किया गया था, जिससे अंदर शराब होने का पता लगाना मुश्किल था। लेकिन जब पुलिस ने कटर की मदद से ट्रक को कटवाया, तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गई। 970 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।

50 हजार में ले जानी थी 40 लाख की शराब

ट्रक चालक की पहचान राजस्थान के बाड़मेर निवासी तुलसाराम के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे शराब को बिहार पहुंचाने के लिए 50 हजार रुपये मिलने थे। शराब तस्करी के इस चौंकाने वाले मामले ने पुलिस को भी हैरान कर दिया है।

Whatsapp Channel Join

गुप्त सूचना से मिली कामयाबी

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बठिंडा से बिहार शराब की बड़ी खेप ले जाई जा रही है। इसके बाद पुलिस टीम बनाई गई और नाकाबंदी कर ट्रक को पकड़ा गया। जब चालक से पूछताछ की गई, तो वह घबरा गया। शक गहराने पर जब ट्रक को काटकर देखा गया, तो अंदर शराब का जखीरा निकला।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त कर लिया है। इस कार्रवाई से साफ है कि शराब तस्कर अब नए-नए तरीके अपनाकर पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी ने उनकी योजना नाकाम कर दी।

अन्य खबरें