Fire

हरियाणा की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में दर्दनाक हादसा, दम घुटने से दो की मौत

हरियाणा

हरियाणा के फरीदाबाद में सेक्टर 25 स्थित पांचाल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में ठंड से बचने के लिए जलाई गई अंगीठी जानलेवा साबित हुई। जहरीली गैस के कारण दम घुटने से सिक्योरिटी गार्ड संजय और मजदूर राजेंद्र की दर्दनाक मौत हो गई।

कैसे हुआ हादसा?
घटना कृष्णा कॉलोनी की गली नंबर 10 में प्लॉट नंबर दो की है, जहां गार्ड रूम में अंगीठी जलाकर दोनों सो गए। पुलिस के अनुसार, अंगीठी से निकली जहरीली गैस कमरे में भर गई और दोनों ने नींद में ही दम तोड़ दिया। सुबह जब दोनों नहीं उठे तो अन्य कर्मियों ने देखा और हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। प्राथमिक जांच में मौत का कारण दम घुटना माना जा रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पूरी सच्चाई सामने आएगी।

परिवारों में छाया मातम
घटना की सूचना मिलते ही दोनों मृतकों के परिवार मौके पर पहुंच गए। कंपनी में एक साथ हुई इन दो मौतों ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। पुलिस ने घटना की गहराई से जांच शुरू कर दी है। इस हादसे ने सुरक्षा मानकों की अनदेखी और ठंड से बचाव के खतरनाक उपायों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना से जुड़ी नई जानकारी का इंतजार है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें