हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सिरसा यूनिट ने सिरसा बस स्टैंड पर एक युवक को डेढ़ किलो अफीम सहित गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान झारखंड के रहने वाले दिल्लू यादव के रूप में हुई है।
डीएसपी दलीप सिंह ने बताया कि एचएसएनसीबी की सिरसा यूनिट के प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश कुमार को सूचना मिली कि एक तस्कर सिरसा में अफीम सप्लाई करने की फिराक में है। इंस्पेक्टर राकेश ने सब इंस्पेक्टर तरसेम सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने बस स्टैंड के पास नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान महाराणा प्रताप चौक की ओर से एक युवक हाथ में बैग लिए बस स्टैंड की ओर आता दिखाई दिया।
कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी पुलिस
टीम ने उक्त युवक को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो बैग में से 1 किलो 500 ग्राम अफीम बरामद हुई। पूछताछ करने पर युवक की पहचान दिल्लू यादव के रूप में हुई। आरोपी ने बताया कि यह अफीम सिरसा सिटी में सप्लाई की जानी थी। आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाना सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा।
इसके बाद नशे के नेटवर्क में कौन-कौन से लोग शामिल हैं, उसका पता चल जाएगा। डीएसपी ने बताया कि सिरसा में मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए जनता का सहयोग भी बहुत जरूरी । जनता के सहयोग से ही हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो तस्करों पर कारगर ढंग से नकेल कर सकेगा।

