Panipat जिले के गांव नौल्था ब्राह्मण माजरा मोड पर एक युवक होर्डिंग लगाने के दौरान 33 केवी की बिजली लाइन से झुलस गया। उसे अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सत्य नारायण निवासी गांव कवि, थाना मतलौडा ने बताया कि उनका भतीजा विकास पुत्र बलिंद्र मजदूरी का काम करता था और रोजाना गांव कवि से इसराना स्थित एक प्राइवेट दुकान पर होर्डिंग लगाने के लिए आता था। 11 नवंबर को विकास को ठेकेदार सोनू ने गांव नौल्था ब्राह्मण माजरा मोड पर स्थित बिजली के खंभे पर होर्डिंग लगाने का काम सौंपा।
विकास ने जब खंभे पर चढ़कर होर्डिंग लगाने की कोशिश की, तो उसकी शिकायत पर ठेकेदार ने उसे धमकी दी कि यदि वह अकेले काम नहीं करेगा तो मजदूरी नहीं मिलेगी। मजबूरी में विकास खंभे पर चढ़ा और जैसे ही उसने हाथ बढ़ाया, उसका हाथ 33 केवी की बिजली लाइन से टकरा गया। इससे वह झुलसकर नीचे गिर पड़ा।
स्थानीय लोगों ने विकास को उठाकर एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान 18 नवंबर को उसकी मृत्यु हो गई।
सत्य नारायण ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उनके भतीजे की मृत्यु का कारण ठेकेदार सोनू है, जो इस घटना के लिए जिम्मेदार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।