download 60

Gurugram : Ramlila देखने गए युवक की गोली मारकर हत्या, फैली सनसनी

गुरुग्राम बड़ी ख़बर हरियाणा

गुरुग्राम के भीम नगर इलाके में बीती रात रामलीला देखने आए युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। वारदात के बाद लोगों में हड़कंप मच गया। युवक को गोली मारने से पहले कुछ युवकों में कहासुनी हुई थी। इसके बाद युवक हथियार ले आए और पंडाल के पीछे बुला कर युवक को गोली मार दी। इसके बाद युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वारदात के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन व कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। भीम नगर स्थित रामलीला मैदान में गोली मारकर युवक की हत्या मामला गुरुवार देर रात करीब 12 बजे का है। अज्ञात हमलावर युवक को गोली मारकर फरार हो गए। मृतक की पहचान 18 वर्षीय आशीष के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दोस्तों के साथ देखने आया था रामलीला

Whatsapp Channel Join

पुलिस के अनुसार वीरवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे भीम नगर में चल रही रामलीला में एक युवक अपने दोस्तों के साथ पहुंचा था। तभी उसी दौरान बाइक सवार हमलावरों ने युवक को बाहर बुलाकर उसके सिर में गोली मार दी। सूचना पाकर घायल युवक उसके दोस्त नजदीक के अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया। मृतक आशीष भीम नगर वाल्मीकि काॅलोनी का रहने वाला है।