aap meeting

निगम चुनाव मजबूती से लड़ेगी आम आदमी पार्टी, हर समाज से मजबूत लोगों को लड़ाएंगे चुनाव: सुरेंद्र अहलावत

हरियाणा पानीपत राजनीति

नगर निगम चुनाव को लेकर Panipat जिला आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक सेक्टर 25 स्थित कार्यालय में हुई। पानीपत नगर निगम चुनाव प्रभारी वह आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र अहलावत की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जिसमें आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर के विस्तार से विचार विमर्श किया गया।

बैठक में सर्वसम्मति से आगामी निगम चुनाव को मजबूती के साथ लड़ने का निर्णय लिया गया। बैठक में तय किया गया कि आगामी निगम चुनाव में आप पार्टी समाज के हर वर्ग के स्वच्छ छवि वाले मजबूत प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरेगी।

2

बैठक में मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सुखबीर मलिक, नरेंद्र जेसिया, जितेंद्र जुनेजा, कृष्ण अग्रवाल अजय सिंगला, प्रितपाल खेड़ा, जसवीर जस्सा कादयान, राजकुमार मुंडे, यशपाल पवार, वीरेंद्र आर्य व आप युवा जिलाध्यक्ष योगेश कौशिक उपस्थित रहे।

Whatsapp Channel Join

आम आदमी पार्टी निकालेगी हर रविवार निगम जागृति पदयात्रा

0

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए वरिष्ठ आप नेता सुरेंद्र अहलावत ने बताया कि नगर निगम के अंतर्गत आने वाला समाज का हर वर्ग भाजपा के 10 साल के नगर निगम के कुशासन और भ्रष्टाचार से पूरी तरह ऊब चुका है। पानीपत कीजनता भाजपा को नगर निगम से बाहर का दरवाजा दिखाने के लिए उतावली है।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की आम आदमी पार्टी भाजपा की जन विरोधी नीतियों को लेकर नगर निगम के हर वार्ड में “निगम जागृति पदयात्रा ” करेगी जिसकी शुरुआत 2 फरवरी को वार्ड 17 से होगी। निगम जागृति पदयात्रा हर रविवार को अलग-अलग वार्डों में आयोजित की जाएगी।

7 3

अहलावत ने बताया कि कांग्रेस पार्टी विपक्ष की भूमिका निभाने में नाकाम रही है अतः आप पार्टी जिम्मेवार विपक्षी पार्टी होने के नाते सरकार के हर जन विरोधी निर्णय का डटकर विरोध करेगी।

6

बैठक में आप नेता मनीश दुबे, शमशेर भल्ला, पंकज गर्ग, दीपक गुप्ता, आदेश शर्मा, गुरजीत सिंह,एडवोकेट नवीन जुनेजा इत्यादि भी शामिल रहे।

अन्य खबरें