Screenshot 678

यमुनानगर में अवैध माइनिंग को लेकर आम आदमी पार्टी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

यमुनानगर हरियाणा

यमुनानगर में अवैध मीनिंग का मुद्दा हमेशा से चर्चा में रहता है। आवाज मीनिंग को लेकर तमाम तरह की कमेटियों का गठन किया गया। लेकिन धरातल पर उसका कोई असर दिखाई नहीं दिया। अवैध मीनिंग को लेकर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने यमुनानगर में एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की। अंबाला लोकसभा अध्यक्ष आदर्श पाल ने आवाज मीनिंग को लेकर मीनिंग ठेकेदार अधिकारी और कई नेताओं को निशाने पर लिया।

उन्होंने अवैध माइनिंग की बारीकियां पर बात करते हुए कहा कि यमुनानगर में अवैध माइनिंग एक बड़ा घोटाला है। सरकार जो परचेज भेज रही है उसे मीनिंग ठेकेदार बड़े ही शकीरा द अंदाज से सरकार को न सिर्फ चूना लगा रहे हैं बल्कि मोटा मुनाफा भी कमा रहे हैं। नियमों को ताक पर रखकर करीब 70 फीट गहरे गड्ढे जमीन में खो दिए गए हैं। जो कई तरह के सवाल या निशान उठाते हैं।

आदर्शपाल ने कहा कि अधिकारी खानापूर्ति के लिए फाइन लगते हैं लेकिन उसकी एवज में करोड़ों रुपए भी तो कमाई जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से जो स्टाॅकयार्ड बनाए गए हैं उसमें भी कई तरह की अनियमिताय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *