Gautam Adani

Gautam Adani के खिलाफ अमेरिका में जारी हुआ अरेस्ट वारंट, 2,250 करोड़ रुपये की रिश्वतखोरी का आरोप

देश बिजनेस

अमेरिका में उद्योगपति Gautam Adani समेत 8 लोगों पर अरबों रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। अमेरिका की एक कोर्ट ने गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है। यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी ऑफिस का कहना है कि अडाणी ने भारत में सोलर एनर्जी से जुड़ा कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर (करीब 2200 करोड़ रुपए) की रिश्वत दी या देने की योजना बना रहे थे।

अडानी के साथ जिन अन्य लोगों पर आरोप लगे हैं, उनमें उनके भतीजे और अडानी ग्रीन एनर्जी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सागर अडानी, कंपनी के पूर्व चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर विनीत जैन शामिल हैं। जैन 2020 से 2023 तक कंपनी के CEO थे और वह इसके निदेशक मंडल के प्रबंध निदेशक हैं। गौतम अडानी पर बुधवार को प्रतिभूति धोखाधड़ी करने और उसकी साजिश रचने के आरोप लगाए गए।

अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड से जुड़ा है पूरा मामला

यह पूरा मामला अडाणी ग्रुप की कंपनी अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और एक अन्य फर्म से जुड़ा हुआ है। 24 अक्टूबर 2024 को न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में यह केस दर्ज हुआ था। बुधवार को इसकी सुनवाई में गौतम अडाणी, उनके भतीजे सागर अडाणी, विनीत एस जैन, रंजीत गुप्ता, साइरिल कैबेनिस, सौरभ अग्रवाल, दीपक मल्होत्रा और रूपेश अग्रवाल को आरोपी बनाया गया है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, गौतम अडाणी और सागर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया है। सागर अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के अधिकारी हैं।

अमेरिकी निवेशकों का पैसा, इसलिए वहां केस

अडाणी पर आरोप है कि रिश्वत के इन पैसों को जुटाने के लिए उन्होंने अमेरिकी निवेशकों और बैंकों से झूठ बोला। अमेरिका में मामला इसलिए दर्ज हुआ, क्योंकि प्रोजेक्ट में अमेरिका के इन्वेस्टर्स का पैसा लगा था और अमेरिकी कानून के तहत उस पैसे को रिश्वत के रूप में देना अपराध है।

गौतम अडाणी की कंपनियों के शेयर में आई गिरावट

रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप के बाद कंपनियों के शेयर में आई गिरावट से अडाणी ग्रुप के चेयरपर्सन गौतम अडाणी की नेटवर्थ एक दिन में 12.1 बिलियन डॉलर (करीब 1.02 लाख करोड़ रुपए) घटकर 57.7 बिलियन डॉलर (4.87 लाख करोड़ रुपए) रह गई है। इसी के साथ अडाणी फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट में 25वें नंबर से सीधे 22वें नंबर पर आ गए हैं। हालांकि, इसके बाद भी मुकेश अंबानी के बाद गौतम अडाणी दूसरे सबसे अमीर भारतीय बने हुए हैं।

मोदी हैं तो अडानी सेफ हैं – राहुल गांधी

इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने निशाना साधते हुए कहा कि गौतम अडानी की गिरफ्तारी नहीं होगी, क्योंकि उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुड़े हुए हैं। राहुल ने कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष इस मामले को उठाएगा। उनका कहना था कि अडानी ने अमेरिका और भारत दोनों देशों में नियमों को तोड़ा है। उन्होंने कहा, ‘नरेंद्र मोदी ने नारा दिया ‘एक हैं तो सेफ हैं’, भारत में मोदी और अडानी एक हैं तो सेफ हैं। हिंदुस्तान में अडानी का कुछ नहीं किया जा सकता।’

अन्य खबरें पढ़ें….