Aam Aadmi Party strongly protested against poisonous liquor issue in Yamunanagar

यमुनानगर में जहरीली शराब मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया जोरदार प्रदर्शन, सीएम मनोहर लाल का फूंका पुतला

बड़ी ख़बर यमुनानगर हरियाणा

हरियाणा में जहरीली शराब मामले को लेकरअब राजनीति शुरू हो गई है। यमुनानगर में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का जमावड़ा लगा। प्रदर्शन में मृतक के परिजन भी पहुंचे। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता जगाधरी की अनाज मंडी में एकजुट हुए। आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुतला फुका पोस्ट कर के खिलाफ नारेबाजी भी की।

आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि मृतक के परिजनों को एक करोड रुपए मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाए। इसके अलावा जिन ठेकेदारों की भूमिका इस पूरे प्रकरण में रही है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मुख्यमंत्री के नाम अधिकारी को ज्ञापन सोपा। आम आदमी पार्टी का कहना है कि यह पूरा प्रकरण सरकार और प्रशासन की मिलीभगत से हुआ है। अगर सरकार और प्रशासन चाहता तो इतने लोगों की जान ना जाती।

Whatsapp Channel Join