weather 61

गुरुग्राम से गरजीं आरती राव: “जो 100 किमी दूर से हवा बना रहे थे, उन्हें जनता ने दिखा दी अपनी ताकत”

हरियाणा

➤गुरुग्राम में जनसंवाद के दौरान स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने दावा किया कि हरियाणा में भाजपा की सरकार फिर बनेगी।

➤बोलीं – दक्षिण हरियाणा में अब जनता को दरवाजा खटखटाने की जरूरत नहीं, काम खुद-ब-खुद होगा।

➤स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर फर्रुखनगर में घोषणाएं, सरपंचों ने क्षेत्रीय समस्याएं सामने रखीं।

Whatsapp Channel Join

गुरुग्राम (हरियाणा) – हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री और गुरुग्राम से सांसद राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती राव ने मंगलवार को गुरुग्राम के पहाड़ी गांव में जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने भाजपा की मजबूती और अपने पारिवारिक राजनीतिक विरासत को लेकर जनता के बीच आत्मीय संवाद किया। साथ ही दावा किया कि वर्ष 2024 में हरियाणा में फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

आरती राव ने कहा कि कुछ लोग 100 किलोमीटर दूर बैठकर यह हवा बना रहे थे कि उनकी सरकार बनेगी, लेकिन हमने कहा था कि हम हवा बनाएंगे। दक्षिण हरियाणा की जनता ने हमारा साथ देकर यह सिद्ध कर दिया कि जमीन पर असली ताकत किसके पास है। उन्होंने कहा कि पूरे दक्षिण हरियाणा ने भाजपा को हर सीट पर जिताया, और यह जनता की राजनीतिक समझ का प्रमाण है।

“अब जनता को दरवाजा खटखटाने की जरूरत नहीं”

स्वास्थ्य मंत्री ने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि दक्षिण हरियाणा की जनता को अब काम के लिए भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा, “पटौदी में बिमला चौधरी, मैं खुद और राव इंद्रजीत – तीनों आपके साथ खड़े हैं। काम तीन दरवाजों से नहीं, एक ही दरवाजे से हो जाएगा।”

उन्होंने गुरुग्राम में अपनी सक्रियता बढ़ाने की बात को भी स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने यह दुष्प्रचार फैलाया कि वे केवल महेन्द्रगढ़ और रेवाड़ी तक सीमित रहती हैं। “अब मैं गुरुग्राम में रहूंगी, और आपकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करूंगी।”

राजनीतिक विरासत और जनता का भरोसा

कार्यक्रम के दौरान आरती राव ने अपने पिता राव इंद्रजीत सिंह की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा, “आपने उन्हें छठी बार सांसद बनाकर जो विश्वास जताया है, वह पूरे हरियाणा के लिए एक उदाहरण है। शायद ही कोई नेता होगा, जिसे छह बार लगातार जनता ने संसद भेजा हो। यह इस क्षेत्र की सोच, परिपक्वता और हमारे रिश्तों की गहराई को दर्शाता है।”

उन्होंने अपने दादा से लेकर अब तक के 50 वर्षों की पारिवारिक राजनीतिक सेवा को याद करते हुए कहा कि यह रिश्ता केवल राजनीति का नहीं, बल्कि भरोसे और सेवा का है, जिसे वे आगे भी निभाती रहेंगी।


स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भी घोषणाएं

इसी दौरान फर्रुखनगर के डाबोदा गांव में आयोजित सभा में आरती राव ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल में एक्स-रे मशीन पहुंचा दी गई है। साथ ही अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की जो भी कमियां हैं, उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी को इलाज के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।

ग्राम सरपंच बीरमती ने गांव की प्रमुख समस्याएं मंत्री के समक्ष रखीं। मंत्री ने आश्वासन दिया कि सभी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा। सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। स्वास्थ्य मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और फूलमालाओं से अभिनंदन किया गया।


कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख हस्तियां:

इस अवसर पर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य हंसराज यादव, पूर्व चेयरमैन हरचंद सैनी, देशराज प्रधान, एन के राव एडवोकेट, चेयरमैन सुरेंद्र उर्फ बाबू, बीरमती सरपंच, बिल्लो रानी सरपंच, शुभराम सरपंच पालडी, सीमएओ डॉ. अलका सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ. नीलिमा, डॉ. कृष्णा मलिक, मानसिंह चेयरमैन, अतर फौजी, सुरेंद्र पंच, धर्मेंद्र, विजय, रामकुमार, ओमी, राजेंद्र, सतबीर, रतन, शिवताज सरपंच ताजनगर, दिनेश फौजी, परमानंद, दीपक, प्रीति पांचाल, दिलपत, श्योराम यादव, सुभाष यादव, पूरण यादव और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।