abhay chautaala ka paksh-vipaksh par vaar, bolen noonh hinsa mein sarakaar ka shadayantr

अभय चौटाला का पक्ष-विपक्ष पर वार, बोलें नूंह हिंसा में सरकार का षड़यंत्र, कांग्रेस ने टिकट नहीं देने की धमकी देकर बंद करवाई विधायकों की आवाज

नूंह राजनीति हरियाणा

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला के बेटे और इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने नूंह हिंसा मामले में पक्ष और विपक्ष दोनों पर आरोप लगाए हैं। अभय चौटाला का कहना है कि नूंह हिंसा के पीछे प्रदेश सरकार का षड़यंत्र है। उन्होंने भाजपा-जजपा की गठबंधन सरकार पर जमकर कटाक्ष किया। वहीं उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तीनों विधायकों को टिकट नहीं देने की धमकी देते हुए उन्हें आवाज उठाने से रोक लिया था। अभय सिंह चौटाला नूंह की नई अनाज मंडी में आयोजित सद्भावना सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि ब्रजमंडल यात्रा के दौरान नूंह हिंसा के पीछे प्रदेश सरकार का हाथ है। घाटमीका मामले में अगर सरकार मोनू मानेसर को गिरफ्तार कर लेती तो नूंह हिंसा कभी नहीं होती। हिंसा से पहले सीआईडी ने भी सूचना दी, लेकिन सरकार नहीं जागी। अभय ने कहा कि गृहमंत्री अनिल विज बयान देते हैं कि हिंसा मामले में मुख्यमंत्री से पूछा जाए, उन्हें समय पर हिंसा की जानकारी नहीं मिली। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कहते हैं कि हमें पहले से जानकारी थी। अभय चौटाला ने आरोप लगाते हुए कहा कि एसपी को छुट्टी पर भेजा गया था। जिससे साफ नजर आता है कि सरकार की मंशा दंगा कराने की थी।

उजागर किए जाए साजिशकर्ताओं के नाम

इनेलो विधायक ने कांग्रेस पार्टी पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने नूंह के तीनों कांग्रेसी विधायकों को नूंह हिंसा पर कुछ भी बोलने से मना किया था। इस मामले पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई थी। हुड्डा ने कहा कि अगर नूंह हिंसा मामले में नूंह जिले का कोई भी विधायक बोलेगा तो आने वाले चुनाव में टिकट नहीं मिलेगा। अभय सिंह चौटाला ने प्रदेश सरकार पर भी जमकर कटाक्ष किया। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि सरकार को नूंह हिंसा मामले में साजिशकर्ताओं के नाम उजागर करने चाहिए।

देवीलाल जयंती पर पहुचेंगे देशभर के दिग्गज नेता

इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने सद्भावना सम्मेलन के दौरान कार्यकर्ताओं को न्योता देते हुए कहा कि 25 सितंबर को कैथल में ताऊ देवीलाल की जयंती मनाई जाएंगी। जिसमें देशभर के कई दिग्गज नेता पहुंचेंगे। इनमें लालू प्रसाद यादव, उद्धव ठाकरे, फारुख अब्दुल्ला, सीताराम येचुरी भी शामिल होंगे। सद्भावना सम्मेलन में पहुंची कार्यकर्ताओं की भीड़ को देख अभय चौटाला ने खुशी जाहिर की। उन्होंने इनेलो नेताओं को भीड़ जुटाने के लिए बधाई दी।

सरपंच एसोसिएशन के प्रधान सहित 25 गांवों के सरपंचों ने दिया समर्थन

नूंह में आयोजित सद्भावना सम्मेलन में नूंह जिला सरपंच एसोसिएशन के जिला प्रधान रफीक हथौड़ी सहित 25 गांवों के सरपंचों ने भी भाग लिया। इस दौरान रफीक हथौड़ी सहित सरपंचों ने इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला को अपना समर्थन दिया। उन्होंने भी सरकार के खिलाफ जमकर मोर्चा खोला।

सम्मेलन में यह रहे मौजूद

सद्भावना सम्मेलन में इनेलो के राष्ट्रीय प्रवक्ता उमेद सिंह लोहान, जिला प्रभारी आनंद सिंह श्योराण, जिलाध्यक्ष सुबान खां सिंगारिया, नूंह हलका अध्यक्ष इब्राहिम पहलवान, नूंह विधानसभा से हाजी सोहराब खान, डॉ. रफीक आजाद, शहरी प्रधान जैकम चंदेनी, हरीश मलिक, केके जैलदार, इमरान सरपंच खेड़ी, सलीम असद घासेड़ा, किसान नेता आजाद खान, किसान सेल के जिला अध्यक्ष रणजीत नंबरदार, अधिवक्ता भाउद्दीन, खलील, सरोज और बानो सहित काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *