अभय चौटाला 11

अभय चौटाला का बीजेपी पर वार: बोले- ‘दस साल में प्रदेश को 3.5 लाख करोड़ का कर्ज़ दिया, बजट भी दिखावटी’

हरियाणा

इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव चौधरी अभय सिंह चौटाला ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की जनता को इस बजट से कोई राहत नहीं मिली, यह सिर्फ दिखावे का दस्तावेज़ है। किसानों, मजदूरों और छोटे व्यापारियों के लिए इसमें कुछ नहीं है।

चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार ने पहले भी कई योजनाओं की घोषणा की थी, लेकिन ज़मीनी स्तर पर उनका कोई असर नहीं दिखा। महिलाओं को 2100 रुपये मासिक भत्ता देने का वादा भी अधूरा है। आज से इसकी शुरुआत होनी चाहिए थी, लेकिन सरकार ने सिर्फ बजट में प्रावधान भर किया है।

उन्होंने विधायकों को मिलने वाली 5 करोड़ रुपये की ग्रांट को भी छलावा करार देते हुए कहा कि इसे तीन टुकड़ों में देने की योजना गलत है। चौटाला ने दावा किया कि पिछले दस साल में बीजेपी सरकार ने प्रदेशवासियों को राहत देने के बजाय सिर्फ 3.5 लाख करोड़ रुपये का कर्ज़ थमा दिया।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें