हरियाणा के जिला पानीपत की सीआईए-1 पुलिस टीम ने समालखा स्थित रेलवे रोड पर महिला के गले से चेन झपटने की वारदात में शामिल फरार आरोपी को शुक्रवार देर शाम सेक्टर-18 कट से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान दिल्ली के नरेला के गांव बाकनेर निवासी दिलशाद के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी दिलशाद से 10 हजार रुपये बरामद किए हैं। पूछताछ के बाद टीम ने शनिवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
सीआईए-1 प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि सीआईए वन पुलिस टीम फरार आरोपी दिलशाद की धरपकड़ के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। पुलिस टीम ने शुक्रवार देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर आरोपी दिलशाद को सेक्टर 18 कट से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने समालखा में चेन स्नेचिंग की 26 अक्तूबर की वारदात में संलिप्त होने बारे स्वीकारा। वारदात बारे समालखा थाना में नेहा पत्नी मनीष निवासी वार्ड 11 समालखा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि झपटी सोने की चेन साथी आरोपी सुनील ने दिल्ली में बेचकर उसको हिस्से के 12 हजार रुपये दिए थे। आरोपी ने 2 हजार रुपये खाने पीने में खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपी से 10 हजार रुपये बरामद किए हैं।

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम ने चेन स्नेचर गिरोह के सरगना दिल्ली के गांव बाकनेर के आरोपी सुनील व अमित उर्फ मीता को गत 1 नवंबर को समालखा में पट्टीकल्याणा फ्लाईओवर पुल के नीचे से काबू किया था। पूछताछ में आरोपियों से थाना समालखा क्षेत्र की चेन स्नेचिंग की 4 वारदातों को खुलासा किया था। वारदातों के बारे समालखा थाना में मुकदमें दर्ज हैं। गिरोह के सरगना आरोपी सुनील ने पूछताछ में समालखा की तीन वारदात साथी आरोपी अमित उर्फ मीता के साथ और एक वारदात साथी आरोपी दिलशाद के साथ मिलकर अंजाम देने की बात स्वीकार की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया था, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया था।