weather 21 2

हरियाणा के इस सिविल अस्पताल में एसी ब्लास्ट, महिला की डिलीवरी बीच में रोकनी पड़ी

हरियाणा पानीपत

➤ पानीपत सिविल अस्पताल की 5वीं मंजिल पर एसी में ब्लास्ट
➤ धुएं के कारण अफरा-तफरी, महिला की डिलीवरी रोकनी पड़ी
➤ कर्मचारियों ने आग पर पाया काबू, बड़ा हादसा टला

हरियाणा के पानीपत स्थित सिविल अस्पताल की 5वीं मंजिल पर उस समय हड़कंप मच गया जब रिकवरी रूम में लगे एसी में अचानक तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया। यह घटना ऑपरेशन थिएटर के ठीक बाहर बने रिकवरी रूम में हुई, जहां उस समय एक महिला की डिलीवरी प्रक्रिया जारी थी। लेकिन एसी में विस्फोट के बाद पूरे फ्लोर पर घना धुआं फैल गया, जिससे डिलीवरी प्रक्रिया को बीच में ही रोकना पड़ा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ब्लास्ट के तुरंत बाद तेज आवाज और धुएं से अस्पताल स्टाफ और मरीजों में अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारी जान बचाकर बाहर भागे, और तकरीबन 15 मिनट के भीतर फायर सेफ्टी टीम और मेडिकल स्टाफ ने मिलकर हालात पर काबू पाया। हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन इस हादसे ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

Whatsapp Channel Join

मौके पर मौजूद स्टाफ ने बताया कि अगर ये धमाका ऑपरेशन थिएटर के भीतर होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। फिलहाल, अस्पताल प्रबंधन ने पूरे घटनाक्रम की आंतरिक जांच के आदेश दे दिए हैं, और एसी यूनिट की तकनीकी जांच के लिए इंजीनियरों की टीम को बुलाया गया है। साथ ही, पांचवीं मंजिल पर फिलहाल सभी ऑपरेशन अस्थायी रूप से रोक दिए गए हैं।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि अस्पताल में लंबे समय से एसी और अन्य उपकरणों का मेंटेनेंस समय पर नहीं किया जा रहा है। यदि समय रहते मेंटेनेंस किया गया होता, तो ये हादसा टल सकता था। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अब इस पूरे मामले की सघन जांच में जुट गया है।