TRACTOR TROLLY ACCIDENT

करनाल में ट्रॉली का टायर फटने से हुआ हादसा, ट्रेक्टर चालक की मौत

करनाल हरियाणा

करनाल में नीलोखेड़ी के पास हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वह व्यक्ति अपने साथियों के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली में पराली भरकर नीलोखेड़ी से यमुनानगर की ओर जा रहा था, लेकिन अचानक ट्रॉली का टायर फट गया। इससे संतुलन बिगड़ने के कारण ट्रैक्टर पलट गया और उस व्यक्ति की मौत हो गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को हवाले कर दिया। मृतक का नाम ओमबीर (50) था और वह गांव मुस्तफाबाद के निवासी थे। उनके भाई धर्मबीर ने बताया कि ओमबीर ट्रैक्टर ट्रॉली चलाकर अपने बच्चों का पालन-पोषण कर रहा था और उनकी मौत एक हादसे में हुई है।

नीलोखेड़ी में पराली लेने के लिए गया था युवक

धर्मबीर ने बताया कि बुधवार शाम को ओमबीर नीलोखेड़ी में अपने साथियों के साथ ट्रैक्टर ट्रॉली में पराली लेने के लिए गये थे और उनका उद्देश्य यमुनानगर की तरफ जाना था। हादसे का चौंकाने वाला पल रायपुर गांव के पास हुआ, जहां ट्रॉली का टायर फट गया और ट्रैक्टर पलट गया। इसके परिणामस्वरूप ओमबीर ट्रॉली के नीचे दब गया और वहीं मौके पर उनकी मौत हो गई।

मृतक की पत्नी की भी हो चुकी है कोरोना काल में मौत

धर्मबीर ने बताया कि उनकी पत्नी कोरोना काल में ही मर चुकी है और अब उनके दोनों बच्चे अनाथ हैं। ओमबीर के लड़के की उम्र करीब 22 साल है, जबकि बेटी की उम्र 18 साल है। धर्मबीर ने बताया कि वह अब उनके बच्चों की शादी के लिए रिश्ते देख रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बुटाना थाना के एसएचओ जगदीश कुमार ने बताया कि परिजनों ने आर्थिक मदद के लिए प्रशासन और सरकार से मांग की है, ताकि ओमबीर के बच्चों की शादी कराई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *