Accused of murdering Faridabad shopkeeper with an axe, arrested

Faridabad : दुकानदार की कुल्हाड़ी से हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने किया काबू, चोरी की गई स्कूटी और पैसे बरामद

फरीदाबाद बड़ी ख़बर हरियाणा

हरियाणा के जिले फरीदाबाद के थाना पल्ला इलाके में स्थित तिलपत गांव में दुकानदार की हत्या करने के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए 18 वर्षीय हत्यारे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मामला बीते 15 दिसंबर की रात को लूट की वारदात को अंजाम देते हुए 18 वर्षीय रोहित नाम के युवक ने लगभग 55 वर्षीय रमन नाम के शख्स की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी थी।

इस मामले में एसीपी अमन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पहले से दुकान पर आता जाता था उसे उम्मीद थी कि रमन दुकान में ही सोता है तो अपने जमा पूंजी के पैसे भी दुकान में ही रखना होगा इसी नियत से उसने पहले चोरी की योजना बनाई लेकिन चोरी करते समय जब रमन जाग गया तो उसने रमन की कुल्हाड़ी मार का हत्या कर दी और मौके से उसकी स्कूटी और गल्ले में रखें लगभग 800 रुपये लेकर फरार हो गया। इस मामले में फरीदाबाद पुलिस ने आरोपी रोहित को चेतन कॉलोनी पल्ला इलाके से गिरफ्तार किया है आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयोग कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई है। फिलहाल आरोपी को रिमांड पर लिया जाएगा और उस वारदात में चोरी की गई स्कूटी और पैसे बरामद किए जाएंगे।