Faridabad सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय में सुशासन दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने मीडिया से बातचीत में रोहिंग्या घुसपैठ के मुद्दे पर सख्त रुख अपनाया। उन्होंने स्पष्ट कहा, ‘देश कोई सराय नहीं है कि कोई भी घुसपैठ कर यहां बस जाएगा। कानून अपना काम करेगा, और इसमें जाति-धर्म का कोई भेदभाव नहीं होगा। जो भारत का नागरिक नहीं है, उसे देश से बाहर निकाला जाएगा।‘
प्रदेश में रोहिंग्या पहचान अभियान जारी
प्रदेश स्तर पर रोहिंग्या की पहचान के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पुलिस और खुफिया एजेंसियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। टीमों का गठन कर गहन जांच और सत्यापन का कार्य शुरू किया गया है। राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर इस मुद्दे को गंभीरता से लिया जा रहा है। सरकार सुनिश्चित करेगी कि भारत की सीमाओं और कानून का उल्लंघन न हो।
कार्यक्रम में सुशासन और विकास के महत्व पर भी चर्चा हुई, जिसमें विभिन्न योजनाओं और सरकार की नीतियों को लागू करने पर जोर दिया गया।