ADC Pankaj Yadav visited Chulkana Dham

Shrishyam Baba के फाल्गुनी महोत्सव को लेकर ADC Pankaj Yadav ने किया Chulkana Dham का दौरा, कार्यों से संबंधित दिए दिशा-निर्देश

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट : अतिरिक्त उपायुक्त पंकज यादव ने बुधवार को चुलकाना में आगामी 20 मार्च को आयोजित होने वाले श्याम बाबा के फाल्गुनी महोत्सव को लेकर चुलकाना धाम का दौरा किया और चल रहे विकास कार्यों का अवलोकन किया।

एडीसी पंकज यादव ने सडक़ों की रिपेयरिंग का कार्य भी देखा और सफाई, लाइट के कार्यों से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्किंग को लेकर किसी भी तरह की कोई व्यवस्था न फैले। 20 मार्च को आयोजित फाल्गुनी महोत्सव में निर्धारित पार्किंग में ही लोग अपने वाहनों की पार्किंग कर सकेंगे। इधर-उधर गाड़ी खड़ी करने वालों के विरुद्ध नियम अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने कहा कि फाल्गुनी महोत्सव में बिना अनुमति कोई झूला नहीं चलेगा। बिना अनुमति झूलों को सील किया जाएगा। मेले के दौरान पूरे परिसर और मार्ग की निगरानी सीसीटीवी से राखी जाएगी। पंकज यादव ने कहा कि जिला प्रशासन खाने के सामान की गुणवत्ता को लेकर भी पूरी निगरानी बरते हुए है। खाने की गुणवत्ता में कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। इसको लेकर लगातार सैंपलिंग भी की जाएगी और स्वास्थ्य के मामले में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

Whatsapp Channel Join

ADC Pankaj Yadav visited Chulkana Dham - 2

गुणवत्ता की परख कर सामान बेचे दुकानदार

उन्होंने सभी दुकानदारों को निर्देश दिए कि वे प्रसाद व अन्य खाने के समान को साफ एवं एवं स्वच्छ तरीके से ही बेचे। गुणवत्ता की अच्छी तरह से परख कर ले। एडीसी पंकज यादव ने ग्रामीणों से भी अपील की, कि फाल्गुनी महोत्सव के दृष्टिïगत श्याम बाबा मंदिर जाने वाले रास्तों के बीच अपनी रेहड़ी और बुग्गी गलियों में ना खड़ी करें। ताकि आगंतुकों व श्रद्धालुओं के लिए आने-जाने में परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि श्याम बाबा के दर्शन के लिए जब भी श्रद्धालु यहां आते हैं, तो उन्हें एक अच्छा वातावरण मिले, जिससे गांव की भी प्रशंसा हो।