गोहाना में फसल अवशेषों को जलाने के मामले में किसानों के खिलाफ कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की ओर से कार्रवाई की गई। खंदराई व बुटाना के किसानों पर फसल अवशेष जलाने के आरोप में 2500-2500 रुपये का जुर्माना लगाया गया और पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया।
प्रशासन और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की तरफ से पांच गांवों में फ्लैग मार्च निकाला गया। साथ ही किसानों को फसलों के अवशेष न जलाने के लिए जागरूक किया गया। गांव बुटाना से एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने फ्लैग मार्च को रवाना किया। फ्लैग मार्च के दौरान बुटाना व खंदराई गांव में एक-एक किसान खेतों में फसल अवशेष जलाते हुए मिले। एसडीएम ने मौके पर ही किसानों पर जुर्माना किया और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
वहीं एसडीएम ने किसानों से कहा कि वे फसलों के अवशेष न जलाएं। किसान आधुनिक कृषि यंत्रों का इस्तेमाल करके पराली के अवशेष का प्रबंधन करें। किसान बेलर मशीन से गठ्ठे बनवाएं। इससे उनकी आय बढ़ेगी और सरकार द्वारा अनुदान दिया जाएगा।