फरीदाबाद जिले में आगामी 13 अप्रैल को आयोजित होने वाली संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की प्रतिष्ठित परीक्षाओं– CDS-I और NDA-NA परीक्षा-I को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर इन परीक्षाओं का आयोजन तीन शिफ्टों में होगा, जिसमें कुल 2661 अभ्यर्थी भाग लेंगे। प्रशासन ने सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है और परीक्षा के सुचारु संचालन के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए हैं।
CDS-I परीक्षा तीन पालियों में आयोजित होगी:
- प्रथम पाली: सुबह 9:00 से 11:00 बजे तक
- द्वितीय पाली: दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक
- तृतीय पाली: दोपहर 4:00 से शाम 6:00 बजे तक
वहीं, NDA और नेवल एकेडमी परीक्षा-I दो शिफ्टों में संपन्न होगी:
- प्रथम सत्र: सुबह 10:00 से दोपहर 12:30 बजे तक
- द्वितीय सत्र: दोपहर 2:00 से शाम 4:30 बजे तक
इन दोनों परीक्षाओं के लिए 5 केंद्र CDS हेतु और 7 केंद्र NDA-NA परीक्षा हेतु निर्धारित किए गए हैं।
आज लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि UPSC द्वारा जारी सभी नियमों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए। सभी परीक्षा केंद्रों पर बिजली, पंखे, पीने का पानी, शौचालय, स्वच्छता, जैमर जैसी बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। परीक्षा केंद्रों में किसी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। सुरक्षा के लिहाज से भी कड़े प्रावधान लागू किए गए हैं।