sealed the lab

गुरुग्राम में अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन का बड़ा एक्शन: सरस्वती कुंज, हयातपुर और साढराणा में ध्वस्त किए गए दर्जनों निर्माण और सील की गई इमारतें

हरियाणा गुरुग्राम

गुरुग्राम में अवैध रूप से विकसित हो रही कॉलोनियों पर जिला नगर योजनाकार (DTP) विभाग की इनफोर्समेंट टीम का शिकंजा कसता जा रहा है। प्रशासन लगातार अवैध निर्माणों पर कार्रवाई कर रहा है। शनिवार को सरस्वती कुंज और गांव साढराणा में बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कई निर्माणों को ध्वस्त किया गया और अवैध इमारतों को सील कर दिया गया।

सरस्वती कुंज में इनफोर्समेंट टीम ने एक पीजी और दो निर्माणाधीन इमारतों को सील कर दिया। इसके अलावा, एक अन्य निर्माणाधीन आवासीय इमारत को भी न्यायालय के आदेश के अनुसार फिर से सील किया गया।

गांव हयातपुर की राजस्व संपदा में चार एकड़ में विकसित अवैध कॉलोनी को तोड़फोड़ कर खत्म कर दिया गया। इस दौरान 10 डीपीसी (Damp Proof Course), एक संरचना और पूरे सड़क नेटवर्क को ध्वस्त कर दिया गया।

Whatsapp Channel Join

नगर योजनाकार विभाग ने साफ किया है कि अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई जारी रहेगी और बिना अनुमति के किए गए निर्माणों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। गुरुग्राम में इस तरह की कॉलोनियों को जड़ से खत्म करने के लिए प्रशासन लगातार अभियान चला रहा है।

अन्य खबरें