कांग्रेस सांसद जयप्रकाश उर्फ जे.पी. ने आज पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान हरियाणा की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ‘हिसार एयरपोर्ट को लेकर भाजपा सरकार ने जनता के साथ बड़ा धोखा किया है। भाजपा सरकार बेर को अंगूर बताकर बेच रही है, ये तीखा बयान देते हुए उन्होंने कहा कि जिस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का सपना दिखाया गया था, वहां अब केवल एक साधारण एरोड्रम बनाकर लोगों की उम्मीदों को तोड़ा जा रहा है।‘
7200 एकड़ ज़मीन अधिग्रहण पर सवाल, 300 एकड़ की मंजूरी थी: जे.पी.
जेपी ने सरकार से सवाल किया कि जब एयरपोर्ट के लिए सिर्फ 300 एकड़ जमीन की जरूरत थी, तो फिर 7200 एकड़ जमीन क्यों अधिग्रहित की गई? क्या ये जमीन किसी खास को फायदा पहुंचाने के लिए इकट्ठा की गई है? उन्होंने आरोप लगाया कि एयरपोर्ट के आसपास की जमीन पहले कम दाम में खरीदी गई और फिर “इंटरनेशनल एयरपोर्ट” के नाम पर ऊंचे दामों में बेचकर घोटाला किया गया।
एमओयू में 50% सीट किराया सरकार क्यों दे रही है-: जे.पी.
सांसद ने सरकार और एयरलाइन के बीच हुए एमओयू पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि अगर फ्लाइट्स में सीटें खाली रहती हैं तो हरियाणा सरकार 50% किराया क्यों वहन करेगी, क्या यह जनता के पैसे का दुरुपयोग नहीं है।
क्या यही इंटरनेशनल एयरपोर्ट है
जेपी ने तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने सुना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एरोड्रम का उद्घाटन करने हिसार आ रहे हैं। उन्होंने पूछा कि क्या यही है वह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, जिसका वादा किया गया था?
भाजपा नेताओं को घेरा, इस्तीफा मांगने पर पलटवार
जेपी ने भाजपा नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जब उन्होंने सच उजागर किया तो कुछ नेता उनका इस्तीफा मांगने लगे। लेकिन अब सबकी बोलती बंद हो चुकी है।
कांग्रेस काल की योजनाओं को किया डिग्रेड:
जेपी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय जब डॉ. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री और भूपेंद्र सिंह हुड्डा मुख्यमंत्री थे, तब हिसार और करनाल में एयरपोर्ट की मंजूरी दी गई थी। पर भाजपा सरकार ने इस योजना को डाउनग्रेड कर केवल एक एरोड्रम बनाकर जनता को भ्रमित किया।
इस मौके पर आदमपुर विधायक चंद्र प्रकाश, उकलाना विधायक नरेश सेलवाल, सूबे सिंह आर्य, बलजीत सरपंच, सोमबीर लाम्बा, अनुप सिंह सरसाना समेत कई स्थानीय नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।