After death due to poisonous liquor in Yamunanagar

Yamunanagar में जहरीली शराब से मौत के बाद दोबारा भड़की महिलाएं, ठेके के बाहर किया प्रदर्शन

बड़ी ख़बर यमुनानगर हरियाणा

हरियाणा के यमुनानगर जिले में जहरीली शराब से 18 लोगों की मौत के बाद आसपास के ग्रामीणों का गुस्सा अभी भी शांत नहीं हुआ है। आज सुबह मेहरामपुर गांव की महिलाएं एकजुट होकर शराब के ठेके पर पहुंची। ठेके को शिफ्ट करने की मांग की। यमुनानगर में 18 लोग की जहरीली शराब से मौत हुई थी जो पूरे प्रदेश के लिए एक बड़ा मुद्दा बना था। हालांकि आसपास के ग्रामीणों का गुस्सा अभी भी शांत नहीं हुआ है। मेहरामपुर गांव की महिलाएं एकजुट होकर शराब के ठेके के बाहर पहुंची और जमकर बवाल काटा।

प्रदर्शनकारी महिला अंजू का कहना है कि इस ठेके को यहां से शिफ्ट किया जाए क्योंकि यह ठेका नेशनल हाईवे के पास है और कई गांव की लड़कियां स्कूल-कॉलेज यहां से होकर गुजरती हैं। शराबी अक्षर लड़कियों से अश्लील हरकतें करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस बाबत हम एसपी साहब को मिलने के लिए भी पहुंचे थे। लेकर एसपी साहब हमें उसे दिन नहीं मिले।

Screenshot 909

जलनशील पदार्थ लेकर पहुंचा एक युवक

Whatsapp Channel Join

महिलाओं के हुजूम को देखते हुए तुरंत प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। डीईटीसी अधिकारी सरोज देवी, डीएसपी राजेश कुमार समेत तमाम अधिकारी और कर्मचारियों ने प्रदेश अधिकारी महिलाओं को समझने की कोशिश की। इस दौरान एक युवक से जवलनसील पदार्थ भी बरामद हुआ है संदेह था कि कहीं यह शराब के ठेके को न जला दे। पुलिस युवक को हिरासत में लेकर फरकपुर थाने लेकर पहुंची।

डीईटीसी सरोज देवी का कहना है यह ठेका नियमों के मुताबिक यहां रखा गया है। इससे पहले ही ठेकेदार को महिलाओं के प्रदर्शन का अंदेशा था जिस विभाग को पहले ही बता दिया गया था। सूरज देवी का कहना है कि चाहे महिला हो या पुरुष हो कानून सभी के लिए बराबर है। डीएसपी राजेश कुमार का कहना है कि हमें सूचना मिली थी कि ठेके के बाहर कुछ महिलाएं प्रदर्शन कर रही हैं जब हम वहां पहुंचे तो एक युवक से ज्वलनशील पदार्थ मिला है।

Screenshot 911

इस ठेके से होती थी ज्यादा शराब सप्लाई

नवंबर महीने में यमुनानगर में जहरीली शराब से 18 लोगों की मौत हुई थी। बताया जा रहा है कि जिस ठेके का महिलाएं विरोध कर रही है उसे ठेके से जहरीली शराब की सबसे ज्यादा सप्लाई हुई थी। महिलाओं की मांग है कि इस ठेके को यहां से शिफ्ट किया जाए। हालांकि कुछ देर बाद तो महिलाएं प्रदर्शन खत्म कर सड़क के दूसरे किनारे बैठ गई। जब पुलिस उन्हें समझाने गई तो एक प्रदर्शनकारी महिलाओं को भड़काने लगा। इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। फिलहाल महिलाओं को शांत कराकर घर भेज दिया गया है।