Central government's instruction to the Board of Governors: Suspend or send on leave the director of IIM Rohtak

कोर्ट से राहत के बाद फिर गिरी गाज: जींद के SE हरि दत्त दूसरी बार सस्पेंड, इस बार वजह भी साफ, काम में लापरवाही और पर्यवेक्षण में चूक

हरियाणा

हरियाणा के जींद जिले में बिजली निगम के सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर (SE) हरि दत्त एक बार फिर सस्पेंड कर दिए गए हैं। हिसार स्थित दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड (DHBVNL) के मैनेजिंग डायरेक्टर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

इस बार निगम ने पारदर्शिता बरतते हुए आदेश में सस्पेंशन की वजह भी स्पष्ट कर दी है। आदेश के मुताबिक, हरि दत्त पर आरोप है कि उन्होंने समय पर कार्यों को पूरा नहीं किया और जिम्मेदारियों का सही तरीके से पर्यवेक्षण नहीं किया।

IMG 20250423 WA0003

गौरतलब है कि इससे पहले भी हरि दत्त को निलंबित किया गया था, लेकिन तब आदेश में निलंबन का कोई कारण नहीं दर्शाया गया था। इस पर पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने 22 अप्रैल को दखल देते हुए निलंबन को रद्द कर दिया था। कोर्ट ने कहा था कि बिना कारण के निलंबन प्रशासनिक अनुशासन का उल्लंघन है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें