congress

हरियाणा कांग्रेस ने चुनावी हार के बाद बनाई 8 सीनियर नेताओं की कमेटी, हुड्‌डा के समधी बने कमेटी के अध्यक्ष, आज होगी पहली मीटिंग

हरियाणा हरियाणा की बड़ी खबर

हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद कारणों को जानने के लिए प्रदेश कांग्रेस ने एक 8 सीनियर नेताओं की कमेटी बनाई है। इस कमेटी का गठन कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौधरी उदयभान ने किया है। आज यानी 5 नवंबर 2024 को दोपहर 12 बजे इस कमेटी की पहली मीटिंग होगी। 8 मेंबरी कमेटी का मुख्य उद्देशय EVM मशीन पर रहेगा। इसका कमेटी का अध्यक्ष पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के समधी करण सिंह दलाल को बनाया गया है।

इस मीटिंग में तय होगा कि यह कमेटी काम कैसे करेगी और हरियाणा में कांग्रेस की हार के कारणों का कैसे पता लगाएगी। 90 विधानसभाओं में कांग्रेस के विधायकों और प्रत्याशियों से मुलाकात की जाएगी। सभी मेंबर एक साथ एक टीम के रूप में विधानसभाओं में जाएंगे।

बता दें कि कांग्रेस हाईकमान की भेजी फैक्ट फाइंडिंग कमेटी पहले ही हार के कारणों पर सभी नेताओं से वन टू वन बात कर चुकी है। हालांकि उसकी रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई है।

समिति उन सभी विधायकों से बातचीत करेगी जो चुनाव में जीतकर और हारकर आए हैं। इसके साथ ही पार्टी में संगठन निर्माण में देरी और विपक्षी दल के प्रति जनता के असंतोष के मुद्दों पर भी समिति द्वारा विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी। यह समिति एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद पार्टी की ओर से आवश्यक कदम उठाए जाने की उम्मीद है।

Read more News….