After the retirement of Rohtak Sakshi Malik

Rohtak : साक्षी मलिक के सन्यास के बाद उनकी माता सुदेश मलिक हुई भावुक, बोली बेटी के करियर के ऐसे अंत की नहीं थी उम्मीद

बड़ी ख़बर रोहतक हरियाणा

साक्षी मलिक के सन्यास लेने पर साक्षी की माँ सुदेश मलिक भाउक हो गई जिसमें उन्होंने अपनो बेटी के करियर का ऐसा अंत नही सोचा साक्षी मलिक की मां का कहना है कि साक्षी राजनीति में आकर महिलाओं की बेहतर आवाज उठा सकती है इसलिए साक्षी मलिक को राजनीति में आने का फैसला खुद ही लेना होगा। 2016 में रियो ओलंपिक में मेडल लेकर देश का नाम रोशन करने वाली साक्षी मलिक के करियर का अंत रोते हुए होगा किसी ने सोचा नहीं था।

2016 में रियो ओलंपिक में मेडल लेकर देश का कर पकड़ से ऊंचा करने वाली साक्षी मलिक ने कल रोते हुए कुश्ती से संन्यास ले लिया है जहां 2016 में साक्षी मलिक का हर कोई स्वागत करना चाहता था लेकिन कल इस तरह से संन्यास लेने की बात किसी ने सोची भी नहीं थी बचपन से कुश्ती में उनके गुरु और मां सुदेश मलिक का कहना है साक्षी मलिक फेडरेशन के साथ लड़ाई हार गई है लेकिन वह अंतिम सांस तक महिला खिलाड़ियों को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ती रहेगी।

जब उनसे पूछा गया क्या साक्षी मलिक राजनीति में आएंगे तो उनका कहना है की राजनीत वह अच्छे तरीके से महिलाओं को न्याय दिला सकती है। लेकिन राजनीति में आने का उनका अपना फैसला है फिलहाल साक्षी मलिक कर लिए गए फैसले से उबार नहीं पा रही है इसलिए अंतिम फैसला उन्हीं का होगा। गौरतलब है कि साक्षी मलिक की मां सुदेश मलिक उनसे पूछे गए सवालों को लेकर भाउक हो गई। उन्होंने कहा कि किसी ने भी जीवन में ऐसा नहीं सोचा था कि साक्षी मलिक के करियर का इस तरह से अंत होगा 2016 में रियो ओलंपिक में मेडल लेने के बाद भी साक्षी मलिक भावुक हुई थी और अंतिम विदाई में भी साक्षी मलिक की आंखों से आंसू निकल रहे थे यह साबित करता है कि साक्षी मलिक का फैशन कुश्ती के लिए कितना था।

Whatsapp Channel Join