ANURAG DHANDA

Rohtak : सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद AAP में जश्न का माहौल, Anurag Dhanda की BJP को चुनौती, बोले- अब वे अपने पार्षदों को बचा कर रखें

बड़ी ख़बर रोहतक हरियाणा

सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर के मामले में फैसला देते हुए आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को मेयर घोषित कर दिया है। जिसे लेकर आम आदमी पार्टी में खुशी का माहौल है। रोहतक आप के जोनल कार्यालय में इस फैसले को लेकर खुशी मनाते हुए ढोल बजा लड्डू बांटे गए। आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने भारतीय जनता पार्टी को चुनौती देते हुए कह दिया है कि अब वे अपने पार्षदों को बचा कर रखें।

अनुराग ढांडा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से लोकतंत्र की जीत हुई है। भारतीय जनता पार्टी ने साजिश रच कर बैलेट पेपर को खराब करवाया था। वे सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं और इस फैसले के आने के बाद लोकसभा व हरियाणा विधानसभा के चुनाव पर काफी इफेक्ट पड़ेगा, क्योंकि लोगों के सामने यह सच्चाई आ गई है कि भारतीय जनता पार्टी हारने के बाद किस तरह की शाजिस रचती है।

Screenshot 1641

जहां तक आम आदमी पार्टी के पार्षदों को तोड़ने की बात है तो वह भी साजिश रच कर किया गया है, लेकिन अब भाजपा अपने पार्षदों को बचाकर रखें। किसान आंदोलन पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अनुराग ढांडा ने कहा कि भाजपा किसानों को बार-बार समय देकर समय निकाल रही है, ताकि चुनाव आचार संहिता लग जाए और उन्हें यह कहने का मौका मिल जाए कि अब उनके हाथ में नहीं है। जो पांचवी वार्ता का न्योता आज सुबह दिया गया वह कल शाम को दिया जाना चाहिए था ताकि तनाव की स्थिति ना बने।

Whatsapp Channel Join