अनिल विज

जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले के बाद देश में उबाल: अंबाला में कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सैकड़ों लोगों संग ली पाकिस्तान के खिलाफ एकजुटता की शपथ, बोले- ‘हर भारतीय मोदी जी के साथ खड़ा है’

हरियाणा

जम्मू और कश्मीर में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। हमले के बाद आम जनमानस से लेकर सरकार तक में गहरा रोष देखा जा रहा है। इस बीच हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने एक मजबूत संदेश देते हुए अंबाला छावनी स्थित सुभाष पार्क में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में देश की एकजुटता का प्रदर्शन किया।

सुभाष पार्क में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए अनिल विज ने कहा कि “देश का हर नागरिक इस दुख की घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। पाकिस्तान को उसके कायराना हरकत का माकूल जवाब मिलेगा।”

विज ने खुद सैकड़ों नागरिकों के साथ मिलकर शपथ ली कि देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर निर्णय में उनके साथ खड़ी है। देश का एक-एक बच्चा भी देश की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है।

Whatsapp Channel Join

इस मौके पर सुभाष पार्क में देशभक्ति के नारों और पाकिस्तान के खिलाफ गूंजते स्वर ने माहौल को और भी गरमाया। विज ने यह भरोसा भी दिलाया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश की सुरक्षा को कोई भी खतरा नहीं है और आतंक का हर जवाब पूरी ताकत से दिया जाएगा।

अन्य खबरें