हरियाणा के किसानों के लिए मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं। एक ओर बदला-बदला मौसम किसानों की चिंता बढ़ा रहा है, वहीं दूसरी ओर खेतों में आगजनी की घटनाएं भी कहर बरपा रही हैं। ताज़ा मामला सोनीपत जिले के गांव कामी रोड से सामने आया है, जहां एक किसान की मेहनत पल भर में राख बन गई।
जानकारी के अनुसार, गांव कामी निवासी किसान की खेतों में खड़ी 3 एकड़ गेहूं की फसल अचानक आग की चपेट में आ गई। आग लगने की वजह हाई वोल्टेज तारों से निकली चिंगारी बताई जा रही है। तेज़ हवा के कारण चिंगारी ने पूरे खेत को चपेट में ले लिया और कुछ ही मिनटों में हरे-भरे खेत जलकर खाक हो गए।
जैसे ही घटना की जानकारी दमकल विभाग को मिली, वह तुरंत दलबल के साथ मौके पर पहुंचा। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक किसान की पूरी फसल नष्ट हो चुकी थी।
किसान जयपाल सिंह ने सरकार से उचित मुआवज़े की मांग की है। उन्होंने कहा कि पूरे सीजन की मेहनत और पूंजी इसी फसल पर टिकी थी, जो अब आग की भेंट चढ़ गई है। अगर जल्द मुआवज़ा नहीं मिला तो आर्थिक संकट गहरा सकता है।