Screenshot 534

Agriculture department ने बीज विक्रेताओं की दुकानों पर की Raid, लिए गए 11 Sample, जांच के लिए भेजे जाएगें Lab

सोनीपत हरियाणा

हरियाणा के सोनीपत में किसानों को बेहतर गुणवत्ता के बीज उपलब्ध करवाने की कवायद में जुटे कृषि विभाग ने बीज विक्रेताओं की दुकानों पर छापेमारी की है। सोनीपत शहर के बीज मार्कीट, कालूपुर चुंगी रोड सहित विभिन्न स्थानों पर मौजूद बीज विक्रेताओ की दुकानों से बीज के 11 सैम्पल लिए गए है। सैम्पलों को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। लैब रिपोर्ट में अगर सैम्पल फेल पाया जाता है तो संबंधित विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

डॉ पवन शर्मा ने पत्रकारो से बातचीत में बताया है कि रबी सीजन की शुरूआत हो चुकी है। किसान गेहूं, सरसों, गाजर सहित विभिन्न प्रकार की फसलों की बिजाई करने की तैयारी कर रहे हैं। खरीफ सीजन की फसलों को बेचने के लिए मंडी में पहुंच रहे किसान वापस लौटते वक्त रबी सीजन के लिए बीज खरीद कर ले जा रहे हैं। ऐसे में किसानों को बेहतर गुणवत्ता का बीज उपलब्ध हो सके, इसके लिए छापेमारी अभियान शुरू किया गया है। खाद, बीज व दवाइयों के सैम्पल लेने के लिए कृषि विभाग द्वारा उपमंडल स्तर पर टीमों का गठन किया गया है। टीमें खाद, बीज, दवाइयों के सैम्पल इक्टठे करेगी। रबी सीजन के लिए टारगेट को रिसैट किया गया है।

1 लाख 50 हजार हैक्टेयर भूमि में होती है गेंहू की बिजाई

कृषि उपनिदेशक ने कहा कि रबी सीजन में सोनीपत जिले में करीब 1 लाख 50 हजार हैक्टेयर भूमि में गेहूं की बिजाई की जाती है। इसके अतिरिक्त करीब पांच हजार हैक्टेयर भूमि में सरसों और चना आदि भी उगाया जाता है।सोनीपत कृषि विभाग ने रबी सीजन में पक्के बिल पर खरीददारी करने के लिए किसानों को जागरूक करने का फैसला किया है। जिसके अंतर्गत खंड स्तर पर जागरूकता कैंप भी आयोजित किए जाएगे। जिसके अंतर्गत किसानों का आह्वान किया जाएगा कि वे जब भी खाद, बीज या दवाई खरीदे तो विक्रेता से पक्का बिल जरूर ले।