कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा

कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा का बड़ा बयान: ‘डोंकी रूट’ से विदेश भेजने और नकली बीज बेचने वालों पर होगी कड़ी सजा

हरियाणा

करनाल के घरौंडा पहुंचे हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने शंभू और खनौरी बॉर्डर से किसानों को हटाए जाने पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन करना लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन रास्ता जाम करना किसी को अधिकार नहीं। उन्होंने आगाह किया कि लगातार प्रदर्शन करने वाले इलाके पिछड़ जाते हैं, जैसा कि पंजाब को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

पंजाब सरकार को दी नसीहत, MSP लागू करने पर दिया जोर

श्याम सिंह राणा ने कहा कि हरियाणा में 24 फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) दिया जा रहा है, लेकिन पंजाब सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही। यदि पंजाब सरकार भी यही नीति अपनाती, तो किसानों का आंदोलन कम होता और राज्य को आर्थिक नुकसान नहीं झेलना पड़ता। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार का फैसला देर से आया, जिससे नुकसान और बढ़ गया।

Whatsapp Channel Join

डोंकी रूट’ से विदेश भेजने वालों पर होगी 10 साल की सजा

गैर-कानूनी तरीके से ‘डोंकी रूट’ के जरिए युवाओं को विदेश भेजने वालों पर सरकार सख्त कार्रवाई के लिए कानून ला रही है। इस कानून के तहत अवैध अप्रवासन करवाने वालों को 10 साल तक की सजा का प्रावधान किया जाएगा, जिससे हजारों युवाओं को ठगे जाने से बचाया जा सकेगा।

नकली बीज बेचने वालों के खिलाफ सख्त कानून, कड़ी सजा और भारी जुर्माना

हरियाणा सरकार ने विधानसभा में दो विधेयक पारित किए हैं, जो नकली बीज बेचने वालों पर कड़ी सजा और भारी जुर्माने का प्रावधान करते हैं। इसके तहत पहली बार दोषी पाए जाने पर – 1 से 2 साल की जेल और 1 से 3 लाख रुपए तक का जुर्माना।  दूसरी बार पकड़े जाने पर – 2 से 3 साल की जेल और 3 से 5 लाख रुपए तक का जुर्माना। अगर कोई व्यक्ति नकली बीज बेचता है – 8 महीने से 1 साल तक की कैद और 50 हजार से 1 लाख रुपए तक का जुर्माना। दोबारा ऐसा करने पर – 1 साल की सजा और 2 लाख रुपए का जुर्माना का प्रावधान किया गया है।

कृषि मंत्री ने किसानों से की अपील

कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि सरकार किसानों के हित में लगातार फैसले ले रही है। उन्होंने किसानों से आंदोलन की बजाय संवाद का रास्ता अपनाने और सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

अन्य खबरें