हरियाणा में इसी वर्ष होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने कमर कसनी शुरू कर दी है। जहां पार्टियों में आया राम गया राम की होड़ लगी है, वहीं राजनीतिक पार्टियों ने संगठन को विस्तार देने के प्रयास तेज कर दिए हैं। इसी के तहत हरियाणा कांग्रेस चुनाव समिति और राजनीतिक मामलों की समिति में बड़ा बदलाव किया है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने दोनों कमेटियों में एआईसीसी सचिवों को शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। जिसके चलते वरिष्ठ कांग्रेस नेता केसी वेणु गोपाल के द्वारा हरियाणा कांग्रेस पार्टी के प्रभारी दीपक बाबरिया को पत्र जारी किया गया है।
पत्र के माध्यम से केसी वेणु गोपाल का कहना है कि हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश चुनाव समिति और राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्य के रूप में एआईसीसी सचिवों को शामिल किया गया है। बता दें कि प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस हाईकमान ने अनुशासन एक्शन कमेटी, पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी, प्रदेश इलेक्शन कमेटी और इलेक्शन मेनिफेस्टो कमेटी की दो दिन पहले घोषणा की थी। इन कमेटियों के माध्यम से हाईकमान प्रदेश में चली पार्टी की गुटबाजी पर लगाम लगाना चाहता है। वहीं इन चार कमेटियों में से तीन का भार भूपेंद्र हुड्डा गुट को दिया गया है। वहीं 2 कमेटियों में एसआरके गुट को शामिल किया गया है। जिसमें कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा, वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से प्रदेश इलेक्शन कमेटी के नेतृत्व का भार हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष उदयभान को सौंपा गया है। साथ ही इस कमेटी में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा, वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, किरण चौधरी, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और रघुवीर सिंह कादियान को शामिल किया गया है। आफताब अहमद, कैप्टन अजय यादव और कर्नल रोहित चौधरी को सदस्य की श्रेणी में जगह दी गई है।
वहीं पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में 24 नेताओं के अलावा 4 अन्य सदस्यों को शामिल किया गया है। इस कमेटी में कुल 51 सदस्य रहेंगे। जिसका नेतृत्व हरियाणा के एआईसीसी प्रभारी दीपक बाबरिया को सौंपा गया है। इस कमेटी में प्रदेशाध्यक्ष उदयभान, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा, वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला, किरण चौधरी, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, रघुवीर कादियान, आफताब अहमद और कैप्टन अजय यादव शामिल रहेंगे।