Nirankari Mission

Nirankari सामूहिक विवाह समारोह में परिणय सूत्र में बंधे 93 जोड़े

हरियाणा पानीपत

(अशोक शर्मा की रिपोर्ट) Nirankari सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज और आदरणीय निरंकारी राजपिता जी के पावन सान्निध्य में 27 जनवरी को महाराष्ट्र के पिंपरी पुणे स्थित मिलिटरी डेअरी फार्म ग्राउंड पर आयोजित सामूहिक विवाह समारोह ने सभी को हैरान कर दिया। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र सहित देश के कई राज्यों और दूर देशों से 93 युगल परिणय सूत्र में बंधे, जिनमें से कई स्नातक और स्नातकोत्तर शिक्षित युवा शामिल थे।

WhatsApp Image 2025 01 28 at 1.42.26 PM

समारोह के दौरान, सतगुरु माता सुदीक्षा जी ने नव विवाहितों को आशीर्वाद देते हुए उन्हें प्रेम, भक्ति और कर्तव्यों का निर्वाह करने की शिक्षा दी। साथ ही, निरंकारी पद्धति से सादे विवाह को अपनाने के लिए उनके परिवारों की सराहना की। समारोह में पारंपरिक जयमाला के साथ-साथ, मिशन के प्रतिनिधियों द्वारा सभी जोड़ों को “सांझा-हार” पहनाया गया, जो निरंकारी विवाह का विशिष्ट चिन्ह है।

WhatsApp Image 2025 01 28 at 1.42.27 PM

इसके बाद, आदर्श गृहस्थ जीवन जीने के लिए निरंकारी लावें का पाठ किया गया और सतगुरु माता जी व निरंकारी राजपिता जी ने वर-वधू पर पुष्प वर्षा कर उन्हें अपना दिव्य आशीर्वाद दिया। इस अलौकिक दृश्य ने सभी उपस्थित परिजनों और साध संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Whatsapp Channel Join

WhatsApp Image 2025 01 28 at 1.42.27 PM 1

समारोह में पुणे, कोल्हापुर, सोलापुर, और अन्य शहरों से आए युगलों ने सादे लेकिन पवित्र विवाह की मिसाल पेश की, जिससे समाज में एकता और समानता का सुंदर संदेश गया। यह आयोजन एक प्रेरणा था कि सादे विवाह भी उतने ही शुभ और सम्मानजनक हो सकते हैं, जितने बड़े धूमधाम वाले।

अन्य खबरें