हरियाणा में जहरीली शराब पीने से होने वाली मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। अब तक 11 लोग जहरीली शराब पीने के बाद दम तोड़ चुके हैं। इसमें से यूपी के गांव कुरथल निवासी दीपक व शिवम की मौत अंबाला के मुलाना मेडिकल कॉलेज में हुई है। दोनों यूपी से फैक्ट्री में काम करने के लिए आए थे। वहीं, यमुनानगर में अभी तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है।
एसपी जशनदीप सिंह रंधावा का कहना है कि अवैध फैक्ट्री में करीब 200 पेट्टी शराब की तैयार की गई थी। शराब कहां-कहां सप्लाई हुई पुलिस अब वहां तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। उधर,अंबाला पुलिस ने बुधवार रात को बिंजलपुर गांव के गन्ने के खेतों में चल रही अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड करने के बाद आरोपी किसान उत्तम और पुनीत को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इसके मास्टरमाइंड अंकित और कपिल पंडित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। गिरफ्तार किए दोनों आरोपियों को आज पुलिस कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लेगी।
कैंट और बराड़ा में पकड़ी अवैध शराब
उधर, एशपी जशनदीप सिंह रंधावा के निर्देश पर पुलिस ने रामबाग रोड में रेड की। यहां राजेश कुमार को अवैध रूप से शराब बेचते हुए काबू किया। आरोपी के कब्जे से अंग्रेजी शराब के 36 पव्वे बरामद किए। वहीं, बराड़ा थाना एरिया में पुलिस ने गांव सुंभरी में रेड की। यहां जितेंद्र कुमार को अवैध शराब बेचते हुए काबू किया, जिसके कब्जे से देसी शराब की 24 बोतल बरामद की। हालांकि, इन बोतलों का बैच नंबर 140, अक्टूबर-2023 था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एक्ससाइज एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
उत्तम और पुनीत पर पहले भी 3 मुकदमे दर्ज
जानकारी के मुताबिक, किसान उत्तम और पुनीत पर पहले भी मुलाना थाने में 3 मुकदमे दर्ज हैं। उत्तम के चाचा पूर्व सरपंच सुखबीर ने गांव धनौरा में सरपंच पद का चुनाव लड़ा था। चुनाव में हार होने के बाद नव निर्वाचित सरपंच के ग्रुप के साथ लड़ाई-झगड़ा हुआ था। लगभग 5 माह पहले गांव धनौरा की 140 एकड़ पंचायती जमीन पर रात को ट्रैक्टर से जुताई करके कब्जा किया था। इसमें उत्तम, पूर्व सरपंच सुखबीर और पुनीत समेत 23 लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई थी। इसके अलावा गांव के रामचंद्र सैनी के साथ मारपीट मामले में भी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज है।
किसी को भनक तक नहीं लगने दी
पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि मास्टरमाइंड अंकित और कपिल पंडित ने 10-15 दिन पहले ही हारपिक और केमिकल बनाने के लिए किसान उत्तम के साथ एग्रिमेंट किया था, लेकिन मास्टरमाइंड अंकित यहां अवैध रूप से शराब बनाने लगा था। किसी को भनक तक नहीं लगने दी थी कि आखिर यहां क्या चल रहा है। आरोपी शट्टर बंद करके अवैध रूप से शराब तैयार करते थे। आरोपी अंकित के खिलाफ पहले भी 5-6 मुकदमे दर्ज हैं। मुलाना थाने में आरोपी किसान उत्तम, पुनीत, कपिल पंडित, अंकित व एक अन्य के खिलाफ धारा 120बी, 188, 201, 272, 308, 328, 420, 468, 471, 472, 473, पंजाब एक्सरसाइज एक्ट की धारा 61 व 64 ए के तहत केस दर्ज किया है।