जिले में पंच पद के उपचुनाव की 127 सीटों में से 95 पर सर्वसम्मति से पंच चुन लिए गए। 9 जुलाई को होने वाले उपचुनाव में खंड अंबाला वन के डंगेरिया और शहजादपुर खंड के बहलौली गांव में प्रत्याशियों का आमना-सामना होगा।
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 28 जून को प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न दे दिए गए। विभाग ने चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
30 सीटें खाली, नहीं आया कोई नामांकन :
जिले में 30 पंच पद नामांकन नहीं आने के कारण खाली रह गए। 9 जुलाई को होने वाले उपचुनाव के बाद दोबारा शेड्युल आने पर खाली 30 सीटों पर उपचुनाव करवाया जाएगा।
सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगी चुनाव की प्रक्रिया :
जिला पंचायत एवं विकास अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि मतदान प्रक्रिया चुनाव वाले दिन सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगी। मतदान प्रक्रिया के तुरंत बाद मतगणना करके रिजल्ट घोषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले के प्रत्येक ब्लॉक का रिकॉर्ड तैयार कर लिया गया है। विभाग की ओर से चुनाव की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं।