bike accident

दर्दनाक हादसा:  तेज रफ्तारी डंपर की टक्कर से बाइक सवार नाबालिग की मौत

CRIME अंबाला हरियाणा

हरियाणा के अंबाला जिले में बाइक सवार नाबालिग चालक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसा थाना पंजोखरा एरिया में गांव जटवाड़ और फतेहगढ़ के बीच हुआ। मृतक की उम्र केवल 15 साल थी। जिसकी पहचान गांव जटवाड़ निवासी राहुल के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया। मृतक के शव का आज पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, राहुल शुक्रवार शाम को अपनी बाइक पर घर की तरफ जा रहा था। इसी बीच, तेज रफ्तार डंपर ने सीधी टक्कर मारते हुए राहुल को बुरी तरह कुचल दिया। हादसा इतना भयानक था कि राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से मृकर के घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्वजनों ने डंपर चालक के खिलाप पुलिस के पास केस दर्ज कराया है और सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की जांच शुरु कर दी है। शव का पोस्टमार्टम होने के स्वजनों को सोंप दिया जाएगा।