arrest

Ambala में 2 होमगार्ड रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

अंबाला

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने Ambala जिला में तैनात 2 होमगार्ड को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपियो द्वारा शिकायतकर्ता के भाई तथा बहन पर झूठा मुकदमा दर्ज करने का डर दिखा कर रिश्वत की मांग की जा रही थी। जिसके बाद टीम ने दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को मंगलवार को शिकायत मिली थी कि आरोपी हरजिंदर सिंह तथा सरनजीत सिंह द्वारा उसके भाई तथा बहन पर झूठा मुकदमा दर्ज करने का डर दिखा कर 20 हज़ार की रिश्वत की मांग की जा रही है जिसमें से आरोपियों द्वारा 10हज़ार रूपये की रिश्वत पहले ही ली जा चुकी है।

इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने तथ्यों की जांच पड़ताल की और दोनों आरोपियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।आरोपियो के खिलाफ अंबाला के एंटी करप्शन ब्यूरो में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें