जिले में किसान के खाते से एटीएम कार्ड बदल 90 हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया है। जिसमें पैसे निकलवाते समय एटीएम पर आए 3 युवकों ने किसानों को अपनी बातों में उलझाकर किसान का कार्ड बदल लिया। वहीं किसान के खाते से कुछ ही मिनटों में 5 बार में ट्रांजैक्शन करके 90 हजार की रकम निकाल ली। किसान ने मामले की शिकायत शहजादपुर थाना पुलिस को दी, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव पंजेटो निवासी गुरविंद्र सिंह ने बताया कि उसका एचडीएफसी बैंक भरेड़ी बड़ी में खाता है। 12 अगस्त को वह दोपहर साढ़े 12 बजे शहजादपुर एसबीआई के एटीएम से 10 हजार रुपए निकलवाने गया था। जहां उसने एटीएम कार्ड से 10 हजार रुपए निकलवाए।
किसान गुरविंदर सिंह ने बताया कि इस दौरान 3 युवक आए और कहा कि आपकी ट्रांजेक्शन कैंसिल नहीं हुई है। आप अपनी ट्रांजेक्शन कैंसिल कर दो। शातिर ठगों ने उसे उलझा लिया और कहा कि कार्ड लगा कैंसिल करो। उसने आरोपियों की बातों में फंस कार्ड मशीन में लगा दिया। 2-3 बार कार्ड डाला और निकाला। इसी बीच, एक युवक ने उसका कार्ड बदल लिया।
5 बार ट्रांजैक्शन करके निकाली रकम
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह कार्ड लेकर बाइक पर वापस अपने घर लौटकर आया। दोपहर पौने 1 बजे उसके नंबर पर एक के बाद एक 5 बार मैसेज आए। ट्रांजैक्शन एचडीएफसी बैंक नारायणगढ़ के एटीएम से 90 हजार रुपए निकाले। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धारा 406, 420 व 34 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।