premi sang frar

Ambala में 9वीं क्लास की छात्रा प्रेमी संग फरार, ये सब भी ले गई साथ

अंबाला

हरियाणा में Ambala से एक नाबालिग 9वीं क्लास की छात्रा अपने प्रेमी संग घर छोड़कर फरार हो गई। छात्रा घर से तीस-पैंतीस हजार रुपये और अपना आधार कार्ड भी साथ ले गई। उसके परिजनों ने बताया कि यह छात्रा लंबे समय से किसी लड़के से फोन पर बात कर रही थी। परिजनों के अनुसार, इसके पहले भी उन्होंने इसे समझाने की कोशिश की थी, लेकिन छात्रा इस पर गुस्सा करती थी।

यह छात्रा स्मार्टफोन उपयोग करती थी और इंस्टाग्राम पर एक लड़के से दोस्ती कर रही थी, जो यूपी के प्रतापगढ़ में निवास करता है। बराड़ा की शिव कॉलोनी में रहने वाले इस व्यक्ति का कहना है कि उसके 3 बच्चे हैं, जिसमें से बड़ी बेटी शादीशुदा है, जबकि छोटी बेटी 16 साल की है और 9वीं कक्षा में पढ़ रही है।

इस घटना के बाद, पिता ने बताया कि कुछ दिन पहले छात्रा के सिम कार्ड पर एक लड़के की कॉल आ रही थी, जिसे उसने अपने मोबाइल में डाल लिया था। परिजनों ने उसे समझाया था, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि छात्रा ऐसे फरार हो जाएगी। बराड़ा थाने की पुलिस ने पिता की शिकायत पर धारा 365 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें