anil vij

अंबाला छावनी बस स्टैंड की स्पेशल रिपेयर के लिए 92.37 लाख रुपए की प्रशासनिक मंजूरी मिली: Anil Vij

अंबाला चंडीगढ़

हरियाणा के परिवहन, ऊर्जा एवं श्रम मंत्री Anil Vij ने परिवहन विभाग संभालते ही अंबाला छावनी बस स्टैंड के ढांचागत में सुधार लाने की कवायद प्रारंभ कर दी है। परिवहन मंत्री अनिल विज के प्रयासों से अंबाला छावनी बस स्टैंड की स्पेशल रिपेयर के लिए सरकार ने 92.37 लाख रुपए की प्रशासनिक मंजूरी प्रदान कर दी है।

इस संबंध में परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि सरकार ने 92.37 लाख रुपए की प्रशासनिक मंजूरी प्रदान कर दी है और बहुत जल्द अंबाला छावनी बस स्टैंड की रिपेयर के लिए कार्य प्रारंभ किया जाएगा। बस स्टैंड के ढांचागत को पहले से भी अधिक बेहतर बनाया जाएगा, ताकि यहां आने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। अंबाला छावनी बस स्टैंड जीटी रोड पर सबसे महत्वपूर्ण बस स्टैंड है और रोजाना यहां से हजारों यात्री अलग-अलग राज्यों में आने-जाने के लिए बसों से उतरते व चढ़ते हैं।

सबसे पहले अम्बाला छावनी बस स्टैंड पर किया था औचक निरीक्षण

परिवहन मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने के कुछ घंटे के भीतर ही परिवहन मंत्री अनिल विज ने अंबाला छावनी बस स्टैंड पर व्यवस्थाओं को जानने के लिए औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान कई खामियां उन्हें मिली थी और उन्होंने मौके पर ही बस स्टैंड इंचार्ज (एसएस) को निलंबित करने के निर्देश दिए थे। हालांकि परिवहन मंत्री अनिल विज के निरीक्षण के चौबीस घंटे के भीतर ही परिवहन विभाग ने बताई गई विभिन्न खामियों को ठीक किया था ताकि यात्रियों को समस्याओं का सामना न करना पड़े।

अम्बाला से दिल्ली बस में सफर कर जानी थी समस्याएं

परिवहन मंत्री अनिल विज अंबाला छावनी बस स्टैंड से दिल्ली तक बस में सफर किया था और इस दौरान उन्होंने यात्रियों से बातचीत करते हुए समस्याओं को भी जाना था। इस दौरान बीच मार्ग में श्री विज ने करनाल व पानीपत बस स्टैंड पर भी निरीक्षण किया था।

1999 में नया बना था अम्बाला छावनी बस स्टैंड

गौरतलब है कि परिवहन मंत्री अनिल विज के प्रयासों से ही वर्ष 1999 में अंबाला छावनी बस स्टैंड को नया रूप दिया गया था। पहले यहां छोटा बस स्टैंड था, मगर अनिल विज के प्रयासों से नया बस स्टैंड बना, जोकि जीटी रोड सबसे बड़ा बस स्टैंड बनाया गया था।

अन्य खबरें..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *