अंबाला : जिले से पंजाब का युवक नाबालिग को भगा ले गया। बताया जा रहा है कि जब कम्प्यूटर सेंटर से नाबालिग वापस नहीं लौटी, तो परिजनों ने तलाश की और कहीं भी उसकी जानकारी न मिलने के बाद साहा थाना पहुंच गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। नाबालिग के पिता के आरोप हैं कि पंजाब का युवक उसकी बेटी को भगा ले गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ किडनैपिंग का मुकदमा दर्ज किया है। गांव केसरी निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करता है। उसकी 17 वर्षीय बेटी 12वीं के बाद कम्प्यूटर कोर्स कर रही है। शनिवार सुबह 9 बजे उसकी बेटी गांव में ही कम्प्यूटर सेंटर के लिए घर से निकली थी।
कम्प्यूटर सेंटर पर भी नहीं पहुंची नाबालिग
जब रात के समय तक भी वह वापस नहीं लौटी, तो हमने अपनी बेटी के बारे में कम्प्यूटर सेंटर में पता किया, जहां से जानकारी मिली कि वो कम्पयूटर सेंटर भी नहीं पहुंची है। नाबालिग के पिता ने पंजाब के गांव बयाला निवासी करण सिंह पर बेटी को बहला-फुसला कर ले जाने के आरोप लगाए हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी बेटी और आरोपी का नंबर बंद आ रहा है।
परिजनों द्वारा दिए गए दोनों नंबर बंद
मामले को लेकर साहा थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पिता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ धारा 363, 366-ए के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की एक टीम युवती के परिजनों के साथ पंजाब में रेड करने गई हुई है। परिजनों द्वारा दिए दोनों नंबर बंद आ रहे हैं।