havan puja Ambala Lok Sabha election

हवन-पूजन के साथ जगाधरी में Ambala Loksabha के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ

अंबाला बड़ी ख़बर

लोकसभा का चुनावी रण शुरू हो चुका है और इसे लेकर सियासी योद्धाओं ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में आज जगाधरी सिविल लाइन में अंबाला लोकसभा के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया गया। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ हवन पूजन कर कार्यालय का शुभारंभ किया। वही अंबाला लोकसभा प्रत्याशी बंतो कटारिया के पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।

कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने कहा कि हम अंबाला लोकसभा प्रत्याशी को रिकार्ड मतों से जितवाकर लोकसभा में भेजेंगे। वही बंतो कटारिया ने भी शीर्ष नेतृत्व का उन पर विश्वास जताने पर आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने कहा कि वह शीर्ष नेतृत्व के विश्वास पर खरा उतरेंगी और अंबाला लोकसभा की सीट जीत कर अंबाला के विकास के लिए कार्य करेंगी।

7 3

कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है और आज लोकसभा कार्यालय का उद्घाटन किया गया है। सभी विधानसभाओं के अंदर भी लोकसभा चुनाव के लिए कार्यालय आज खोले गए है। हमारी लोकसभा चुनावों की लेकर पूरी तैयारी है। त्रिदेव सम्मेलन ,पन्ना प्रमुख सम्मेलन हम कर चुके हैं और शक्ति केंद्र प्रमुखों के साथ अब बैठकों का दौर जारी है। भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और एक मजबूत संगठन है और हम संगठन के साथ पर एक एकजुट होकर काम करते हैं।

Whatsapp Channel Join

9 7

वहीं उन्होंने दावा किया कि अंबाला लोकसभा सीट पर स्वर्गीय रतनलाल कटारिया जितनी मतों से जीते थे उनकी धर्मपत्नी को उससे भी अधिक मतों से जितवाएंगे। भारतीय जनता पार्टी विकास के मुद्दे पर ही चुनाव लड़ेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो देश का विकास हुआ जो देश का मान सम्मान बड़ा वह सारी जनता के सामने है और जनता भी भारतीय जनता पार्टी के साथ है। निश्चित रूप से हम लोकसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करेंगे।