Ambala में भतीजे ने अपने ही चाचा पर चाकू से हमला(Attack) कर दिया। हमले में गंभीर चोट आने के बाद घायल व्यक्ति को चंडीगढ़ के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। यहां पुलिस ने बयान दर्ज करने के बाद घायल के भतीजे, भाभी, पिता व चाचा-चाची के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अंबाला के गांव जलालपुर निवासी सलिंदर कुमार ने बताया कि वह 19 जून की शाम को अपने घर पर था। उसी शाम उसके घर के बाहर उसका भतीजा शुभम मोबाइल पर बात करते हुए उसकी बेटी का नाम लेकर गाली दे रहा था। जब उसने गाली देने का कारण पूछा तो आरोपी शुभम उसको भी गालियां देने लगा। थोड़ी देर बाद शुभम वहां से चला गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपने घर के बरामदे में बैठा था और उसकी पत्नी व बेटी भी घर पर थी। शुभम अपनी माता गीता, दादी गुरजीत कौर व अपने दादा जसवंत सिंह को भड़काकर उसके घर के सामने ले आया।

वह घर से बाहर निकाला तो उसके पिता जसवंत, चाची गुरजीत कौर व गीता रानी व चाचा राजकुमार उसके साथ गाली-गलौज करते हुए हाथापाई करने लगे। वह अपने घर में आकर बैठ गया। कुछ देर बाद शुभम चाकू लेकर सीधा उसके घर में घुसा और उसके ऊपर हमला बोल दिया।
मामला दर्ज जांच शुरू
उसके भतीजे शुभम ने पहले गर्दन पर चाकू से वार किया, फिर कमर व कंधे पर। इसके अलावा भी शरीर पर कई जगह चाकू से वार किए। उसके शोर मचाने पर उसके परिवार वालों ने शुभम को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वहां से भाग निकला। उसकी बेटी ने डायल-112 पर कॉल करके सूचना दी। परिजन उसे सिविल अस्पताल ले गए। यहां 2 दिन बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने GMCH SEC-32 चंडीगढ़ रेफर कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 148,149,323,324 व 452 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।