Army officer's car hits Activa

Ambala में Army officer की गाड़ी ने Activa को मारी टक्कर, महिला Teacher को दूर तक घसीटा

अंबाला

Ambala कैंट में एक बेहद दुखद हादसा हुआ है। एक आर्मी अधिकारी(Army officer) की गाड़ी(car) ने एक महिला टीचर(Teacher) की एक्टिवा(Activa) को टक्कर मार दी। यह घटना इतनी भयानक थी कि गाड़ी ने महिला को काफी दूर तक घसीट लिया। महिला टीचर को गंभीर चोटें आई हैं, और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार हादसा चिड़िया लाइन के पास हुआ, जहां एक अधिकारी की निजी गाड़ी और एक एक्टिवा के बीच टक्कर हुई। एक्टिवा को बहुत दूर तक घसीटा गया। इस हादसे में शिवानी गुप्ता नामक एक महिला को गंभीर चोटें आईं, जो कि आर्मी पब्लिक स्कूल की टीचर हैं। शिवानी का एक बेटा है, और उन्हें उनकी बेटी का एडमिशन करवाने जाना था। शिवानी ने स्कूल से छुट्टी ली थी और गुरुवार को अपनी बेटी के एडमिशन के लिए जा रही थीं।

Army officer's car hits Activa - 2

जब वह एक्टिवा में बैठकर चिड़िया लाइन के पास पहुंचीं, तो एक गाड़ी ने उनसे टक्कर मार दी। हादसा बेहद गंभीर था और शिवानी को गंभीर चोटें आईं, जिसका इलाज अस्पताल में हो रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही सेना के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल महिला टीचर के बयान लिया है और आगे कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।