हरियाणा के अंबाला में कल देर रात आफत बनकर बरसे बदरा की वजह से एशिया की सबसे बड़ी कही जाने वाली कपड़ा मार्केट जलमग्न हो गई। समय रहते पार्षद मिथुन वर्मा के सचेत करने के बाद लोगों ने अपना सामान तो बचा लिया लेकिन सड़को पर पानी होने की वजह से दुकानदारों की चिंता बढ़ गई है।
विस्तार में…
अंबाला में कल देर रात एक बार फिर से आफत बन के बरसे बदरा ने ज्यादातर इलाकों को जलमग्न कर दिया है। ऐशिया की सबसे बड़ी कहे जाने वाली अम्बाला की कपड़ा मार्केट में जलभराव होने से दुकानदार काफी परेशान हो गए है। दुकानदारों का कहना है कि रेलवे अंडरब्रिज बनने की वजह से कई जगहों से पानी की निकासी रुक गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि कल देर रात को समय रहते वार्ड नंबर 10 के पार्षद मिथुन वर्मा ने उन्हें फोन पर सचेत कर दिया था की पानी का लेवल काफी बढ़ रहा है तो अपना सामान संभाल लीजिए जिसके चलते इस बार नुकसान होने से बच गया ।
पार्षद मिथुन वर्मा ने दी जानकारी
जलभराव के बाद मार्केट का मुआयना करने आए पार्षद मिथुन वर्मा ने बताया कि कल रात को जब तेज बारिश शुरु हुई थी तब से उन्होंने पंप लगवाकर पानी की निकासी का कार्य शुरू करवा दिया था और कपड़ा मार्केट के व्यापारियों को फोन करके सचेत कर दिया था कि अपना सामान संभाल ले वही अभी तक लगभग 60% पानी की निकासी को गई है और शाम तक पानी पूरी तरह से निकल जायेगा।