Big announcement of Rajput community

Haryana में Rajput community का बड़ा ऐलान, हमेशा पगड़ी उछाली, जानें क्यों नहीं देंगे Election में BJP का समर्थन

अंबाला

हरियाणा(Haryana ) में राजपूत समाज(Rajput community) ने भाजपा(BJP) के साथ चुनाव(Election) में संबंधों को छोड़ने का फैसला किया है। यह फैसला शहजादपुर अंबाला जिले की एक महापंचायत में लिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आए क्षत्रिय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत(Dr. Raj Shekhawat) ने भाजपा के खिलाफ वोट करने का आह्वान किया।

क्षत्रिय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने कहा कि उन्हें वोट करते समय विचारशीलता बरतनी चाहिए। इस महापंचायत के आयोजन की तैयारियां पिछले 20 दिनों से चल रही थीं। बता दें कि हरियाणा में अंबाला लोकसभा क्षेत्र में 75 हजार और पूरे राज्य में 5 प्रतिशत वोट है। डॉ. राज सिंह शेखावत ने कहा कि भाजपा ने राजपूत समाज को नीचा दिखाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने राजस्थान और गुजरात में भी राजपूत समुदाय को अपमानित किया है। उन्होंने इसे भाजपा के विरोध में वोट करके जताया।

Dr. Raj Shekhawat - 2

डॉ. शेखावत ने कहा कि भाजपा ने राजपूत समुदाय के नेताओं को इस चुनाव में सही प्रतिनिधित्व नहीं दिया। उनके अनुसार उनके बड़े नेताओं की टिकट काट दी गई है और उत्तर प्रदेश में भी उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हरियाणा में भी राजपूत युवाओं के साथ अनुचित व्यवहार किया है। वह लाठियों का इस्तेमाल करके राजपूत समाज को अपमानित किया गया है।

अन्य खबरें