Road Accident

Ambala : तेज रफ्तार स्विफ्ट की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

अंबाला

हरियाणा के Ambala जिले में ड्यूटी से लौट रहे एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा मुलाना थाना क्षेत्र में गांव नौहनी के पास हुआ। मृतक का नाम कर्मजीत (32) था, जो गांव गोकलगढ़ निवासी था। कर्मजीत बाइक पर अपने घर लौट रहा था जहां रास्ते में उनसी बाइक को पीछे से आने वाली तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने टक्कर मार दी। जिसमें कर्मजीत की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार रविंद्र ने बताया कि वह और कर्मजीत दोनों एक ही कंपनी में काम करते थे। रविवार की शाम को वे गांव नौहनी से घर जा रहे थे। दोनों बाइक पर थे। कर्मजीत अपनी बाइक (HR71J-4106) पर सवार थे और रविंद्र उसके पीछे थे। रविंद्र ने बताया कि इस बीच, गांव नौहनी साइड से तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार आई और बिना हॉर्न बजाए, वह कर्मजीत की बाइक को पार कर गया और उसके साइड से आगे बढ़ गया।

टक्कर लगते ही कर्मजीत की बाइक आगे खड़ी बुग्गी में टकराई। यही वहां हादसा हुआ। कर्मजीत सड़क पर गिर गए और उनको गंभीर चोटें आई। रविंद्र ने बताया कि उन्होंने आरोपी कार का नंबर (HR 02AU-7226) नोट किया। कर्मजीत को मुलाना मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। आरोपी कार चालक फरार हो गया। मुलाना थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Whatsapp Channel Join