ऑनलाइन बिजनेस करवाने का झांसा देकर सैक्टर-8 निवासी शिवम से साइबर ठगों ने 11 लाख 9 हजार 250 रुपये ठग लिए। मामले में सैक्टर-9 थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपितों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार सैक्टर-8 निवासी शिवम खुराना ने पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में बताया कि दो अप्रैल की शाम तकरीबन साढ़े 5 बजे उसके मोबाइल फोन पर किसी व्यक्ति का फोन आया। उसने उसे ऑनलाइन बिजनेस करने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हम आपको एक लिंक भेजेंगे, उसे इंस्टाल करने के बाद उसमें आपको अन्य सदस्य एड करने हैं। जिसमें आपको बहुत मुनाफा होगा।
जब उसने इस ऑनलाइन बिजनेस बारे में जानकारी प्राप्त करनी चाही, तो शातिर ने उसे कहा कि हम आपको एक टेलीग्राम एप का लिंक आपके मोबाइल पर भेज रहे हैं। आप उस लिंक से एप डाउनलोड कर लो, हम उसी एप से दोबारा बात करेंगें। बिजनेस के बारे में सभी डिटेल उसी एप में बताएंगें। इसके बाद उसने ऐसा ही किया।
टीम लीज सर्विस बताया बिजनेस का नाम
इन शातिरों ने टेलीग्राम एप पर अपने बिजनेस का नाम टीम लीज सर्विस बताया और कहा कि आपको इस एप पर अपनी सारी डिटेल दर्ज करनी हैं। जिसमें अपना नाम पता, बैंक का खाता आदि भी देना है। उसके बाद आपको इंटरव्यू कोड भेजा जाएगा। जैसे ही उसने सारी डिटेल भरी तो उसे एक इंटरव्यू कोड भेजा गया। शातिरों से यह सारी बात टेलीग्राम एप पर ही की गई।